बिलासपुर पुलिस की अपील: उत्साह के साथ मनाएं नया साल, पर जिम्मेदारी के साथ
बिलासपुर: नववर्ष 2026 के आगमन पर बिलासपुर एसएसपी ने समस्त जिलेवासियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए युवाओं से विशेष अपील की है। पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है कि शहर “31st क्राइम फ्री सिटी” बने। एसएसपी ने कहा है कि नागरिक उत्साह जरूर दिखाएं, लेकिन एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए कानून के दायरे में रहकर जश्न मनाएं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले भर में 800 पुलिस जवानों और 100 होमगार्डों की तैनाती की गई है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक डायल 112 और पेट्रोलिंग टीमें मुस्तैद रहेंगी। प्रमुख पिकनिक स्पॉट्स, डैम और रिसॉर्ट्स पर पैनी नजर रखी जाएगी। आधुनिक तकनीक जैसे ड्रोन कैमरे, इंटरसेप्टर और स्पीड रडार के माध्यम से भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी होगी।
इन नियमों का पालन अनिवार्य (कड़ी कार्रवाई के संकेत)
हुड़दंग और अभद्र व्यवहार करने वालों पर नई धाराओं (BNS) के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी। विशेष रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर पुलिस सख्त रहेगी:
- नशा और स्टंट: नशे में वाहन चलाने (Drink & Drive) और जानलेवा स्टंट करने पर वाहन जब्ती के साथ जेल की सजा हो सकती है।
- ध्वनि प्रदूषण: निर्धारित सीमा से अधिक शोर करने वाले DJ पर ‘कोलाहल नियंत्रण अधिनियम’ के तहत कार्रवाई होगी।
- यातायात नियम: साइलेंसर मॉडिफिकेशन और ट्रिपल राइडिंग पर तत्काल चालान काटे जाएंगे।
धार्मिक स्थलों के पास विशेष चौकसी रहेगी। आयोजकों और होटल मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे पुलिस की गाइडलाइन्स का पालन करें। बिलासपुर पुलिस का ध्येय आपकी सुरक्षा और एक शांतिपूर्ण उत्सव है।

