सिंधी कॉलोनी में खौफ का माहौल, खुलेआम शराबियों का डेरा
बिलासपुर सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधु विद्या मंदिर और पूज्य पंचायत भक्त कंवर रामनगर क्षेत्र में इन दिनों असामाजिक तत्वों का बोलबाला है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यहाँ सार्वजनिक स्थानों पर शराबियों द्वारा खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
खूनी इतिहास के बाद भी लापरवाही
ज्ञात हो कि इसी क्षेत्र में कुछ वर्ष पूर्व कीशू सिंधी की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस दुखद घटना के बावजूद प्रशासन की ढिलाई समझ से परे है। जहाँ पुलिस शहर भर में धरपकड़ का दावा कर रही है, वहीं इस कॉलोनी में शराबियों को कानून का रत्ती भर भी डर नहीं है।
स्कूल के समीप शराबियों का जमावड़ा न केवल बच्चों के भविष्य पर बुरा असर डाल रहा है, बल्कि महिलाओं का यहाँ से गुजरना भी असुरक्षित हो गया है। शाम होते ही गाली-गलौज और हुड़दंग आम बात हो गई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन किसी और बड़ी वारदात के होने का इंतज़ार कर रहा है।
मांग: क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और पुलिस से तुरंत गश्त बढ़ाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र की शांति और सुरक्षा बहाल हो सके।

