बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत नाबालिग बरामद, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर (कोनी): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के अंतर्गत कोनी पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है।
बीते 11 दिसंबर 2025 को कोनी थाने में एक नाबालिग लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत विवेचना शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और सूचना तंत्र की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि पीड़िता आरोपी के साथ गोंदिया (महाराष्ट्र) में है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं सीएसपी कोतवाली श्री गगन कुमार के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर महाराष्ट्र भेजी गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी करण उर्फ कोलिहा मांडले (22 वर्ष) को पकड़ लिया और पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया।
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
पूछताछ के दौरान पीड़िता ने खुलासा किया कि आरोपी उसे शादी का लालच देकर भगा ले गया था और वहां उसके साथ मारपीट कर बार-बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2), 87, 64(2)M, 115(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार, 03 जनवरी 2026 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस सफल कार्यवाही में निरीक्षक भावेश शेंडे और उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही।

