संवाददाता सुरज वाधवानी
चकरभाठा में सिंधी एकता दिवस की धूम: 31वें वार्षिकोत्सव में पधारेंगे संत शिरोमणि स्वामी वासदेव साहिब एवं स्वामी दिनेश शाह साहिब
चकरभाठा, बिलासपुर: पूज्य सिंधी पंचायत, चकरभाठा द्वारा समाज की एकता, अखंडता और आध्यात्मिक चेतना को समर्पित ‘सिंधी एकता दिवस’ के इकतीसवें (31वें) वर्ष का भव्य आयोजन आगामी 12 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक महोत्सव में विश्व प्रसिद्ध संत शिरोमणि स्वामी वासदेव साहिब एवं परम पूज्यनीय संत शिरोमणि स्वामी दिनेश शाह साहिब जी का पावन सानिध्य प्राप्त होने जा रहा है। संतों के शुभागमन को लेकर चकरभाठा के सिंधी समाज सहित पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम (12 जनवरी से 14 जनवरी):
कार्यक्रम का शुभारंभ 12 जनवरी 2026, सोमवार को भक्तिमय माहौल में होगा। सुबह 8:30 बजे भाई राजकुमार दरबार से मर्यादा पूर्वक ‘श्री गुरु ग्रंथ साहिब’ जी का आगमन होगा। इसके पश्चात सुबह 9:30 बजे भाई साहब राजकुमार जी द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी। प्रातः 10:00 बजे ‘श्री अखंड पाठ साहिब’ का विधि-विधान से आरंभ किया जाएगा। प्रथम दिवस की संध्या को रात्रि 8:00 बजे से श्री बलराम भैया (एकादशी वाले) अपने मधुर कंठ से सत्संग-कीर्तन की प्रस्तुति देंगे, जिसके बाद उपस्थित भक्तों के लिए प्रसाद रूपी भंडारे का आयोजन होगा।
भव्य शोभायात्रा और संतों का आगमन:
13 जनवरी 2026, मंगलवार का दिन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। दोपहर 3:00 बजे बजरंग बली मंदिर से संत शिरोमणि बाबा वासदेव साहिब एवं बाबा दिनेश शाह साहिब जी का एक भव्य जुलूस निकाला जाएगा। ढोल-ताशों और कीर्तन मंडलियों के साथ यह शोभायात्रा चकरभाठा के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुँचेगी। शाम 5:00 बजे भाई नामदेव जज्ञासी (भाई वासूराम भाई हीरानंद दरबार) द्वारा भजनों का कार्यक्रम होगा। शाम 6:00 बजे से पूज्य संतों के आशीर्वचन और प्रवचन होंगे। साथ ही संत सांई लालदास साहिब जी भी अपने प्रवचनों से संगत को निहाल करेंगे।
समापन और विशाल आम भंडारा:
महोत्सव का समापन 14 जनवरी 2026, बुधवार को होगा। प्रातः 10:30 बजे ‘श्री भोग साहिब’ की रस्म अदा की जाएगी, जिसके बाद स्वामी वासदेव साहिब एवं स्वामी दिनेश शाह साहिब जी के मार्गदर्शन में सत्संग होगा। इस तीन दिवसीय महाकुंभ का समापन दोपहर 1:30 बजे से पूज्य सिंधी धर्मशाला, चकरभाठा कैंप में आयोजित ‘विशाल आम भंडारे’ के साथ होगा।
समाज से अपील:
पूज्य सिंधी पंचायत ने प्रेस नोट के माध्यम से समस्त धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि वे इस आध्यात्मिक समागम में सपरिवार उपस्थित होकर अखंड पाठ साहिब, भजन-कीर्तन और संतों के दिव्य प्रवचनों का लाभ उठाएं। पंचायत के पदाधिकारियों का कहना है कि यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि सिंधी संस्कृति और एकता को संजोने का एक माध्यम है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चकरभाठा कैंप स्थित सिंधी धर्मशाला में व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि सभी भक्त सुगमता से संतों के दर्शन और सत्संग का आनंद ले सकें।

