बिलासपुर प्रेस क्लब में ‘गीत गाता चल’ सीजन-2 का शानदार आयोजन, सुरों की महफिल में उमड़े शहर के गणमान्य जन
बिलासपुर: बिलासपुर प्रेस क्लब परिसर एक बार फिर सुरमई शाम और बेहतरीन गायकी का गवाह बना। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गहवाई के नेतृत्व में आयोजित ‘गीत गाता चल’ सीजन-2 का सफल समापन हुआ। इस गरिमामय कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेस क्लब के ही पूर्व अध्यक्ष तिलक राज सलूजा ने मुख्य भूमिका निभाई, जिनके विशेष सहयोग से आयोजन ने भव्य रूप लिया।

पदाधिकारियों की सक्रियता से बढ़ी गरिमा
कार्यक्रम की सफलता में वर्तमान प्रेस क्लब कार्यकारिणी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अध्यक्ष अजीत मिश्रा, सचिव संदीप करिहार, उपाध्यक्ष विजय क्रांति तिवारी, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह और सह-सचिव हरिकिशन गंगवानी के साथ कार्यकारिणी सदस्य कैलाश यादव पूरी तरह सक्रिय रहे। पदाधिकारियों की इस एकजुटता और प्रबंधन ने आयोजन की गरिमा में चार चांद लगा दिए।

अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति
संगीत की इस शाम में शहर की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से:
- दीपमाला कश्यप (एडिशनल एसपी)
- राजेंद्र शुक्ला (पूर्व मंडी अध्यक्ष)
- विजय ओझा (संपादक, निडर प्रहरी)
- नियति ओझा (प्रबंधक, निडर प्रहरी)
- अतिथियों ने प्रेस क्लब की इस सांस्कृतिक पहल की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारिता की व्यस्तता के बीच ऐसे आयोजन मानसिक ऊर्जा और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं।
सांस्कृतिक एकता का संगम
सीजन-2 के मंच पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। आयोजन के अंत में पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गहवाई ने सभी अतिथियों, सहयोगी सदस्यों और शहरवासियों का आभार व्यक्त किया। बड़ी संख्या में उपस्थित शहर के प्रबुद्ध जनों और पत्रकारों ने इस सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी है।

