ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के वेयरहाउसों पर बिलासपुर पुलिस की रेड; भारी मात्रा में अवैध चाकू जप्त
बिलासपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री राजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में आज बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अवैध हथियारों की तस्करी रोकने हेतु एक बड़ी कार्रवाई की है। जिले के थाना तारबाहर, सिविल लाइन, सरकंडा एवं चकरभाठा क्षेत्रों में स्थित विभिन्न वेयरहाउसों और गोदामों पर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण एवं रेड की कार्रवाई की गई।


सघन जांच और जप्ती
पुलिस की टीमों ने उन वेयरहाउसों की बारीकी से जांच की जहाँ Amazon, Flipkart, Meesho, Blinkit, Blue Dart और E-Cart जैसी प्रमुख ऑनलाइन कंपनियों के सामान संग्रहीत किए जाते हैं। निरीक्षण के दौरान कुछ वेयरहाउसों में संदिग्ध चाकू (Knives) पाए गए, जिन्हें पुलिस ने मौके पर जप्त कर लिया। वर्तमान में इस बात की जांच की जा रही है कि इन हथियारों को किन व्यक्तियों द्वारा और किस उद्देश्य से मंगाया गया था, ताकि किसी भी संभावित आपराधिक घटना को समय रहते रोका जा सके।


प्रबंधकों को तलब कर दी गई चेतावनी
कार्रवाई के उपरांत, सभी संबंधित वेयरहाउस प्रबंधकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाया गया। वहां उन्हें स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि जिले में ऑनलाइन माध्यम से प्रतिबंधित धारदार हथियारों की खरीद-फरोख्त पर पूर्णतः रोक है। पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी भी वेयरहाउस या कंपनी द्वारा प्रतिबंधित सामग्री की डिलीवरी की जाती है, तो संबंधित प्रबंधकों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
निरंतर जारी रहेगी निगरानी
बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु इस प्रकार की जांच और निगरानी भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी। पुलिस का मुख्य उद्देश्य तकनीकी माध्यमों का दुरुपयोग कर अपराध फैलाने वाले तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण पाना है।

