अवैध शराब निर्माण पर कोनी पुलिस का कड़ा प्रहार; भारी मात्रा में महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर, दिनांक 14 जनवरी 2026
बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोनी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ग्राम घुटकू में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब जप्त की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री पंकज पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) श्री गगन कुमार के मार्गदर्शन में थाना कोनी पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबारियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 14/01/26 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम घुटकू स्टेशन पारा निवासी ईश्वर फेकर ढीमर अपने घर के पास अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण और बिक्री कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना कोनी की टीम ने तत्काल मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी।
जप्ती एवं कार्यवाही:
पुलिस ने आरोपी ईश्वर फेकर ढीमर (28 वर्ष) को रंगे हाथों पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से निम्नलिखित सामग्रियां बरामद की गईं:
- 31 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग 6,200 रुपये)।
- शराब बनाने के उपकरण (02 नग एल्युमिनियम टीन, मिट्टी के बर्तन और काला पाइप)।
आरोपी द्वारा शराब निर्माण व भंडारण के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर, उक्त सामग्री को जप्त कर लिया गया। आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत दंडनीय होने के कारण उसे गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड पर पेश किया जाएगा।
कोनी पुलिस की जन अपील:
थाना प्रभारी कोनी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे समाज को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें। यदि आपके आसपास कोई भी व्यक्ति अवैध शराब या अन्य नशीले पदार्थों के कारोबार में संलिप्त है, तो इसकी सूचना तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

