शादी का झांसा देकर नाबालिग का दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, रतनपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
बिलासपुर/रतनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में महिला संबंधी अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, रतनपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का विवरण
दिनांक 04/01/2026 को प्रार्थिया ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को दिनांक 31/12/2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना रतनपुर में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
मामला नाबालिग बालिका से संबंधित होने के कारण थाना प्रभारी रतनपुर ने उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। दिशा-निर्देशों के पालन में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र और तकनीकी सहायता से आरोपी की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी अजय सिंह राजपूत निवासी बछालीखुर्द ने नाबालिग को अपने कब्जे में रखा है।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के ठिकाने पर घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया और पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया। पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर भगा ले गया था और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
आरोपी का विवरण
- नाम: अजय सिंह राजपूत
- पिता: गुरुदेव सिंह राजपूत
- उम्र: 25 वर्ष
- निवासी: ग्राम बछालीखुर्द, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
वैधानिक कार्रवाई
पीड़िता के बयान और साक्ष्यों के आधार पर मामले में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट (POCSO) की सुसंगत धाराएं जोड़ी गईं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पीड़िता को बरामदगी के पश्चात नियमानुसार परिजनों के सुपुर्द किया गया।
विशेष योगदान: इस सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, सउनि दिनेश तिवारी, आरक्षक राजेन्द्र साहू, महिला आरक्षक स्वाती बंजारे और अनिषा कश्यप की मुख्य भूमिका रही।

