ब्युरो रिपोट उमाशंकर शुक्ला
मिथिलांगन कल्याण समिति बिलासपुर का वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह सम्पन्न।
समिति की वार्षिक पारिवारिक मिलन कार्यक्रम रविवार को लखीराम ऑडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलन और महाकवि विद्यापति एवं माँ जानकी के फोटो पर पुष्प माला अर्पण कर हुई।सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ व्यक्ति श्री प्रवीण झा, वी एन झा,के के ठाकुर, आई के झा और डॉ धर्मेन्द्र दास को माला,पाग और शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
आजीवन सदस्य के लिए डॉ संपूर्णानंद झा एवं रामाशीष झा को पाग़ शाल से सम्मानित किया गया।वरिष्ठ जनों के द्वारा मैथिल कैलेंडर

विमोचन किया गया। समाज के बच्चे जिन्होंने बोर्ड या प्रतियोगी परीक्षा में अब्बल आया है उसमें आकांक्षा झा, आदित्य झा, तृप्ति ठाकुर और दिव्यांश ठाकुर को सम्मानित किया गया। समाज के बच्चे और बड़े लोगों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसे सभी सदस्यों ने खूब सराहा।समिति के अध्यक्ष श्री संजीव झा जी के द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन करने के बाद सभी सदस्यों को परिवार सहित मंच पे बुला के माला,डायरी और कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया।मंच संचालन ललित मोहन मिश्र एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव सुनील मिश्रा, कोषाध्यक्ष अंबुज झा, आनंद चौधरी, नारायण प्रसाद ठाकुर, सोहन झा और समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा किया गया

