अवैध शराब के विरुद्ध सिरगिट्टी पुलिस का कड़ा ‘प्रहार’; 33 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर रिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों और शराब की बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) के मार्गदर्शन में सिरगिट्टी पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त की है।

कार्रवाई का विवरण
1. ग्राम पोड़ी (बाजार चौक) में कार्रवाई:
मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पोड़ी बाजार चौक के पास एक व्यक्ति प्लास्टिक बोरी में शराब रखकर बेच रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी रमेश दास मानिकपुरी को पकड़ा।
- जब्ती: 21 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹4,200/-)
- अपराध क्रमांक: 48/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
2. ग्राम सिलपहरी (सतनामी पारा) में कार्रवाई:
इसी क्रम में दूसरी टीम ने ग्राम सिलपहरी के गुड़ी मोहल्ला में दबिश दी। वहां रोड किनारे अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी प्रेम कुमार धीरज को हिरासत में लिया गया।

- जब्ती: 11 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹2,200/-)
- अपराध क्रमांक: 47/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
- रमेश दास मानिकपुरी पिता स्व. दयादास, उम्र 35 वर्ष, निवासी: कुम्हार पारा पोड़ी, थाना सिरगिट्टी।
- प्रेम कुमार धीरज पिता स्व. तिजउ, उम्र 40 वर्ष, निवासी: गुड़ी मोहल्ला सतनामी पारा, ग्राम सिलपहरी, थाना सिरगिट्टी।
पुलिस टीम का योगदान:
उक्त सफल कार्रवाई थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक किशोर केंवट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। पुलिस ने कुल 33 लीटर शराब (कुल कीमत ₹6,600/-) जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

