बेलगहना पुलिस का ‘प्रहार’; ओडिशा से गांजा लाकर खपाने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, 13 किलो गांजा सहित 8.41 लाख की संपत्ति जप्त
बिलासपुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा चलाए जा रहे ‘प्रहार अभियान’ के तहत अवैध नशे के विरुद्ध बेलगहना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घेराबंदी कर उड़ीसा से गांजा लाकर तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कार्यवाही का विवरण:
दिनांक 22.01.2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि कोटा की ओर से दो मोटरसाइकिलों में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर लोरमी की ओर जा रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती मधुलिका सिंह एवं एसडीओपी कोटा श्रीमती नुपुर उपाध्याय के दिशा-निर्देशन में चौकी प्रभारी हेमंत सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम पंडरापथरा में घेराबंदी की गई।

संदेहियों को रोककर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में मुख्य आरोपी गजेंद्र खत्री ने स्वीकार किया कि वह यह गांजा बलांगिर (ओडिशा) से लाकर अपने साथियों के साथ आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचता था।
जप्त संपत्ति (कुल मशरूका 8,41,250/- रुपये):
- मादक पदार्थ: 13 किलोग्राम अवैध गांजा (कीमत ₹6,50,000/-)
- वाहन: 02 होंडा मोटरसाइकिल (CG 28 P 4671 एवं CG 28 Q 5616)
- अन्य: 04 नग मोबाइल और नगदी रकम।
गिरफ्तार आरोपी:
- गजेन्द्र कुमार खत्री (मुख्य आरोपी): निवासी जयपुर (राजस्थान), हाल मुकाम लोरमी।
- नीरज उर्फ मोन्टू मानिकपुरी: निवासी राम्हेपुर, लोरमी।
- मंगलू राम साहू: निवासी डिण्डौल, लोरमी।
- श्रीमती सरस्वती साहू: निवासी डिण्डौल, लोरमी।
विशेष योगदान:
इस प्रभावी कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हेमंत सिंह, आरक्षक अंकित जायसवाल, धीरज जायसवाल, ईश्वर नेताम, कौशल बिन्झवार और महिला आरक्षक गोमती पेन्द्रो की मुख्य भूमिका रही। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

