
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

बिलासपुर / आपके बता दे कि पूरा मामला बिलासपुर के सकरी थाना छेत्र का है कि,दिनांक 09-11-2024 को सोशल मिडिया एवं टीव्ही 24 न्यूज चैनल में एक मृत मवेशी को ट्रैक्टर में बांधकर खीचते हुए विडियो वायरल हो रहा था
जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को वायरल विडियो का तस्दीक कर कार्यवाही करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में निरीक्षक दामोदर मिश्रा द्वारा थाना सकरी क्षेत्र में वायरल विडियो की पतासाजी करायी गई,
उक्त वायरल विडियो थाना सकरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम लोखण्डी का होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी शनि पटेल पिता पुसराम पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी लोखण्डी के विरूद्ध जीव जंतुओ के प्रति उपेक्षापूर्ण कार्य करने का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जप्त किया गया I
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर मिश्रा, सउनि धनेश साहू, प्रआर चोलाराम पटेल, लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक- सुमंत कश्यप, अमित पोर्ते की अहम भूमिका रही I
घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर क्रमांक CG 10 A 6957 को किया गया जप्त
आरोपी – शनि पटेल पिता पुसराम पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी लोखण्डी थाना सकरी जिला बिलासपुर