
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

पति के प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने लगाई थी खुद के ऊपर मिट्टी तेल छिड़कर आग
बिलासपुर / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22-10-2024 को सूचक दिलीप कुमार मरकाम पिता दुखीराम मरकाम उम्र 40 वर्ष निवासी बर्न एण्ड ट्रामा रिसर्च सेंटर तारबाहर द्वारा दिनांक 22-10-2024 को अस्पताली मेमो जिसमें मृतिका का जलने से मौत होने का अस्पताली मेमो लाकर पेश करने पर थाना सकरी में मर्ग क्रमांक 87/2024 धारा 194 बीएनएसएस मर्ग इंटीमेशन चाक कर जांच में लिया गया,
मर्ग जांच दौरान परिजन, गवाहो का कथन, निरीक्षण घटना स्थल ,जप्ती, मर्ग पंचनामा व पीएम रिपेार्ट के आधार पर पाया कि मृतिका के पति श्रुतिश कौशिक उर्फ पप्पु के द्वारा मृतिका को शादी के कुछ वर्षो बाद शराब पीकर प्रताडित करता था दिनांक 20.10.2024 के करवाचौथ के दिन भी शराब पीकर विवाद किया था
मृतिका रश्मि कौशिक….

जिससे मृतिका काफी ज्यादा दुखी थी और दुष्प्रेरित होकर दिनांक 21.10.2024 के दोपहर करीब 12.00 बजे अपने घर के पटाव मे अपने ऊपर मिटटी तेल डालकर आग लगा ली थी जिसका दिनांक 22.10.2024 को सुबह 10.25 बजे बर्न एण्ड ट्रामा रिसर्च सेंटर बिलासपुर मे ईलाज दौरान मृत्यु हो गयी है
जांच पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 108 बी.एन.एस का घटित होना पाये जाने से आरोपी श्रुतिश कौशिक उर्फ पप्पु के विरूद्ध अपराध क्रमाक 870/2024 धारा 108 बीएनएसएस पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर मिश्रा द्वारा तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी श्रुतिश कौशिक उर्फ पप्पु को ग्राम पांड से विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर मिश्रा, सउनि विजय राठौर, राजकुमार वस्त्रकार, प्रआर चोलाराम पटेल, लक्ष्मीकांत कश्यप, आरक्षक- सुमंत कश्यप, अमित पोर्ते की अहम भूमिका रही I