
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

बिलासपुर/ दिनांक – 10/11/2024 को मुखबीर के मोबाईल पर सूचना मिला की एक लड़का पचरी घाट के पास लोहे का चाकू लेकर आने-जाने वालों को डरा धमका रहा है ।
थाना सिटी कोतवाली से सउनि शीतला त्रिपाठी एवं हमराह स्टॉफ के साथ पचरी घाट के सामने मेन रोड के पास पहुंचा जहां घेराबंदी कर सूचना के आधार पर पारस जायसवाल पिता गीताराम जायसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी डबरीपारा सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर को पकडा गया
जिनके पास लोहे का चाकू 01 नग मिला जिनके कब्जे में रखने के संबंध में धारा 94 बी. एन.एस.एस के नोटिस दस्तावेज पेश करने हेतु दिया गया जो नोटिस पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, लोहे का चाकू को समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर वीडियो ग्राफी किया गया है
आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से जिनके विरूद्ध अप. क्र.-548/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है। प्रकरण में आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।