
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

बिलासपुर / दिनांक – 10.11.24 को रविवार को रिवर व्यूह में नशे के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे है चेतना मंच के माध्यम से जन जागरण अभियान के तहत स्कूली बच्चों के द्वारा रंगोली के माध्यम से नशे के खिलाफ एक कार्यक्रम अयोजित किया गया



जिसमें अटल यूनिवरसिटी बिलासपुर के कुलपति ए.डी.एन. बाजपयी, अति. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे है एवं जिला कलेक्टर अवनीश शरण, जिला पुलिस कप्तान रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा उपस्थित रहे मुख्य अतिथियों के द्वारा स्कूली बच्चों द्वारा बनाये गये रंगोली का निरीक्षण किया गया है
जिसकी सराहना किया गया एवं पुलिस कप्तान रजनेश सिंह का रंगोली से उकेरी गई तस्वीर आकर्षण का केन्द्र बना रहा, सभी स्कूली बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए सभी को प्रस्शति पत्र से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों के द्वारा अपने-अपने उत्बोधन में नशे को लेकर चलायी जा रही मुहिम चेतना विरूद्ध नशा से समाज में एक अच्छा प्रतिसार देखने को मिल रहा है।



जहां नशे और बडते अपराध में कमी लाने में पुलिस के साथ-साथ समाज का भी एक बडा योगदान मिल रहा है। इसके बाद जिला कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने पुलिस विभाग के द्वारा चलाये जा रहे नशे के खिलाफ चेतना मंच की सराहना करते हुए कार्यक्रम में सामिल हुए लोगों से और मिडिया के माध्यम से अपील की इस चेतना मंच को और व्यापक रूप से समाज में लाने की जिम्मेदारी समाज की लोगों की है।