
रिपोर्टर – सुरज पुरेना
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर स्थित हेवेन्स पार्क होटल एक बार फिर विवादों में आ गया है। शनिवार रात होटल में तैनात एक बाउंसर पर कुछ युवकों ने मिर्ची पाउडर डालकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बाउंसर ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि हेवेन्स पार्क होटल का विवादों से पुराना नाता रहा है, जहां अक्सर ऐसे घटनाक्रम सामने आते रहते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, तोरवा के पुराना पावर हाउस क्षेत्र निवासी राजा सिंह ठाकुर होटल हेवेन्स पार्क में बाउंसर की नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे से वे ड्यूटी पर थे। रात करीब 10 बजे तीन युवक होटल पहुंचे और बार में प्रवेश की जिद करने लगे। जब राजा सिंह ने देखा कि उनके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही है, तो उन्होंने उन्हें भीतर जाने से रोक दिया। मना करने पर युवक कुछ देर बाहर खड़े रहे, फिर दोबारा बार में घुसने की कोशिश करने लगे। राजा सिंह ने एक बार फिर उन्हें रोका और समझाकर घर लौटने के लिए कहा। इस पर युवकों ने उनसे बहस शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि, रात 11 बजे जब राजा सिंह अपनी ड्यूटी खत्म कर घर जाने निकला था। तभी होटल के बाहर उन्हें ओम सलूजा और शिवम सलूजा नाम के युवक मिल गए। दोनों ने राजा को देखते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर ओम और उसके साथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान किसी ने अचानक राजा की आंखों में मिर्ची पावडर फेंक दिया, जिससे वे कुछ नहीं देख सके और आंखें मलने लगे। तभी हमलावरों ने धारदार नुकीले हथियार से उनकी जांघ और कंधे पर हमला कर दिया।
घटना के दौरान होटल के अन्य बाउंसर – शफी कुरैशी, टीपू खान और विजय दास मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने की कोशिश की। साथियों को आता देख हमलावर धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल राजा सिंह को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद उन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने ओम सलूजा, शिवम सलूजा और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल हमलावरों की तलाश जारी है और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।