
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur / नगर निगम द्वारा निर्मित आवास योजना में बुनियादी सुविधाओं की घोर अनदेखी पर महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा है। आज मेनका राजपूत, सरिता राजपूत, दुर्गा कचरिया बाई राजपूत समेत कई महिलाओं ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्याएं सामने रखीं।
ज्ञापन में बताया गया कि जिन परिवारों ने आवास के लिए पूरी राशि जमा कर दी है, उन्हें अब तक आवास में स्थानांतरित होने की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं दूसरी ओर, आवास स्थल पर न तो बिजली की लाइनें चालू हैं और न ही पानी की आपूर्ति की कोई व्यवस्था है। सुरक्षा सहित अन्य बुनियादी ढांचागत सुविधाएं भी पूरी तरह नदारद हैं।

महिलाओं ने प्रशासन से मांग की कि जिन लाभार्थियों ने तयशुदा राशि जमा कर दी है, उन्हें शीघ्र आवास में स्थानांतरित किया जाए और सभी आवश्यक सुविधाएं तत्काल मुहैया कराई जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय पर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगी।
इस मामले ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन महिलाओं की आवाज़ पर कितनी गंभीरता से ध्यान देता है और आवश्यक कदम उठाता है। स्थानीय निवासियों में भी इस मुद्दे को लेकर गहरी नाराज़गी देखी जा रही है।