
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

बिलासपुर। आज दोपहर 1 बजे के करीब सरकंडा के अशोकनगर चौंक के पास एक,अनियंत्रित हाईवे ने एक बाइक सवार युवक को ठोकर मारी,ठोकर लगते ही युवक हाइवा के चक्के नीचे आ गयी जिसे बुरी तरह उसके कमर के ऊपरी हिस्सा कुचला गया और उसकी मौके पे ही मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार रेत भरी हाइवा लेकर चालक सेन्दरी से मोपका की ओर जा रहा था इसी दौरान सीपत चौक से राजकिशोर नगर की ओर जा रहे युवक को हाइवा चालक ने ठोकर मार दी
जिससे युवक गिर कर हाइवा के नीचे आ गया और चक्के में दबकर उसने दम तोड़ दिया हाइवा के पिछले चक्के में घसीटते हुए वाहन ने युवक को कुछ दूर तक ले गया युवक वाहन के चक्के में बुरी तरह से फंस गया हाइवा चालक को सरकंडा पुलिस ने पकड़ लिया और आगे की कार्यवाही कर रही है
विडियो…
पुलिस की लापरवाही से युवक की चली गईं जान…
सूत्रों के मुताबिक युवक की इस दर्दनाक मौत के पीछे पुलिस प्रशासन की गंभीर लापरवाही. सामने आ रही है प्रशाशन ने शहर में बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री का समय तो निर्धारित कर दीया है पर नियम कायदा तोड़ने वाले वाहन चालकों पर किसी तरह की कार्यवाही की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है, जिसका खामियाजा लोगो को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। प्रशासन यदि इस ओर गंभीरता ने ध्यान दे तो सायद आने वाले दिनों में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों का सिलसिला रोका जा सकेगा।