
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)

बिलासपुर / शहर के व्यस्तम बाजार में खरीददारी करने आए शासकीय कर्मचारी के साथ हुई लुट।लुट की घटना के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। घटना सामने आने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई।
घटना को अंजाम देने वाले की पहचान में लगी पुलिस।मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा निवासी शासकीय कर्मचारी अनिमेष सोनी अपने निजी कार्य के लिए मध्यनगरी स्थित महाराष्ट्र बैंक गए वहां से वह लगभग साढ़े तीन लाख रुपए निकाल कर सदर बाजार में खरीददारी करने के लिए निकले जैसे ही वह सदर बाजार पहुंचे की पीछे से मोटरसाइकिल में आ रहे युवक उनके हाथ में रुपए से भरे बैग को लूटकर भाग निकले।
इस बीच वह कुछ समझ पाते की देखते ही देखते लूट की घटना को अंजाम देने वाले भाग निकले। लूट का मामला सामने आने के बाद पूरे सदर बाजार में हड़कंप मच गया था। वही एडिशनल एसपी सहित कोतवाली थाना प्रभारी और पुलिस जवान मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए।