
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Sipat / ग्राम डंगनिया में शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामवासी राजेश केवट एवं कोटवार मोहन गंधर्व ने थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी। जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है, जो हरे रंग की साड़ी, लाल टी-शर्ट एवं काले हाफ पैंट पहने हुए था। युवक का शव संतोष सिंह ठाकुर के प्लॉट के खार में पेड़ से लटका पाया गया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्यवाही कर शव को नीचे उतरवाया। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। आस-पास के थानों में व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से सूचना प्रसारित की गई है।
फिलहाल शव को सीपत अस्पताल के मरचुरी में सुरक्षित रखा गया है। थाना सीपत द्वारा मर्ग कायम कर जांच जारी है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस अज्ञात व्यक्ति के संबंध में कोई जानकारी हो तो वे तुरंत थाना सीपत से संपर्क करें।