
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि
बिलासपुर, 02 अक्टूबर 2025/भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़, जिला संघ – बिलासपुर के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात लाल बहादुर शास्त्री स्कूल परिसर में स्थित शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला मुख्य आयुक्त श्री चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने अपने संबोधन में कहा कि, “महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी ने कठिन तपस्या और संघर्ष के माध्यम से देश को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हमें उनके आदर्शों और विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।”
कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री महेन्द्र बाबू टंडन, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) श्री संतोष कुमार त्रिपाठी, श्री शत्रुघन सूर्यवंशी, श्री अनिल कुमार सोनवानी, श्री सूर्यकांत खूंटे, श्री शिव साहू, गाइडर श्रीमती पुष्पा शर्मा, श्रीमती रश्मि तिवारी, सुश्री निधि कश्यप, सुश्री कौशल्या साहू, सुश्री निशा साहू सहित रोवर चन्द्रशेखर पंकज, ग्यास खान तथा जिले के स्काउट-गाइड, रोवर्स और रेंजर्स उपस्थित रहे

