( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरतोरी निवासी अशोक कौशिक को छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। यह दायित्व उन्हें समाज और क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों व प्रतिष्ठा के आधार पर दिया गया है।
अशोक कौशिक पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं और उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज कर जनता का विश्वास हासिल किया था। वे वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। इसके अलावा, वे छत्तीसगढ़ कुर्मी समाज के जिला संयोजक और कुर्मी चेतना मंच प्रदेश कार्य समिति के सदस्य भी हैं। उन्होंने सामाजिक उत्थान, शिक्षा, स्वच्छता और जनसेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर समाज में मजबूत पहचान बनाई है।

प्रदेश सचिव बनाए जाने पर श्री कौशिक ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है। वे समाज के पिछड़े वर्गों की उन्नति, शिक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने समाज और क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की ताकि सामाजिक न्याय और विकास के कार्यों को और प्रभावी बनाया जा सके।
अशोक कौशिक की नियुक्ति से समाज में उत्साह और गर्व की लहर है। लोग उम्मीद जता रहे हैं कि उनके नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग समाज को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।



**mitolyn**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.