क्राइम रिपोटर अमित पवार
राजकिशोर नगर में ‘समीक्षा सोलर पावर’ के नए कार्यालय का भव्य शुभारंभ, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ेगा एक और कदम
बिलासपुर (छत्तीसगढ़):

ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आज शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को बिलासपुर के राजकिशोर नगर क्षेत्र में ‘समीक्षा सोलर पावर’ के नए भव्य कार्यालय का विधि-विधान से उद्घाटन किया गया।
सीपत मेन रोड पर स्थित आर. आर. रिसॉर्ट (R R Resort) के ठीक सामने, द्वितीय तल पर खुले इस नए दफ्तर के साथ ही अब स्थानीय निवासियों को सोलर पैनल और स्वच्छ ऊर्जा से जुड़ी सेवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प मिल गया है। उद्घाटन अवसर पर पूजा-अर्चना के साथ शहर के गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की और संस्थान के संचालकों को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं।

सुविधाओं का विस्तार और नई तकनीक
समीक्षा एंटरप्राइजेज के अंतर्गत संचालित यह संस्थान प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जैसी सरकारी योजनाओं के लाभ को भी आम जनता तक पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा। संस्थान का लक्ष्य घरों और उद्योगों को बिजली के भारी-भरकम बिल से राहत दिलाना और प्राकृतिक संसाधनों के सही उपयोग के लिए लोगों को जागरूक करना है।
उद्घाटन के दौरान बताया गया कि राजकिशोर नगर जैसे विकसित होते क्षेत्र में ऑफिस खुलने से सीपत रोड और आसपास की कॉलोनियों के ग्राहकों को बेहतर सर्विस और मेंटेनेंस की सुविधा त्वरित रूप से मिल सकेगी। यहाँ सौर ऊर्जा से संबंधित आधुनिक तकनीकी समाधान भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
एक नजर में ऑफिस का पता:
संस्थान: समीक्षा सोलर पावर (समीक्षा एंटरप्राइजेज)
स्थान: द्वितीय तल, आर. आर. रिसॉर्ट के सामने, सीपत मेन रोड, राजकिशोर नगर, बिलासपुर।
सेवाएं: आज दिनांक 23/01/2026 से प्रारंभ।

