
संवाददाता सुरज वाधवानी
भारतीय किसान यूनियन शक्ति के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पद पर आलोक पांडे की नियुक्ति, किसानों के हित में संघर्षशील नेतृत्व की उम्मीद
भारतीय किसान यूनियन शक्ति ने किसानों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ में संगठनात्मक विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित नितिन गौंड की अनुमति एवं सहमति से आलोक पांडे को भारतीय किसान यूनियन शक्ति के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति आलोक पांडे के किसानों के प्रति समर्पित कार्य, संघर्षशील प्रवृत्ति, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय सामाजिक योगदान को ध्यान में रखते हुए की गई है। संगठन का मानना है कि श्री पांडे की विचारशील नेतृत्व क्षमता, मेहनत और निष्ठा, प्रदेश के किसानों को एक नई दिशा देगी।
संगठन को मजबूत करने की अपील
भारतीय किसान यूनियन शक्ति की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आलोक पांडे को संगठन की गरिमा और मर्यादा बनाए रखते हुए अधिक से अधिक किसान भाइयों को संगठन से जोड़ने, उनके सुख-दुख में सहभागी बनने, तथा जनआंदोलनों और कार्यक्रमों को सशक्त तरीके से संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

संगठन को उम्मीद है कि श्री पांडे अपने अनुभव और संघर्षशील सोच से छत्तीसगढ़ में किसान हितों के लिए लगातार कार्य करेंगे और संगठन को ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक मजबूती प्रदान करेंगे।
किसानों के लिए समर्पित कार्य प्राथमिकता में
प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद श्री आलोक पांडे ने कहा कि वे इस भरोसे के लिए संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व के आभारी हैं और उनकी प्राथमिकता किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाने, सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम किसान तक पहुंचाने, तथा न्याय और सम्मान के लिए संघर्ष करने की रहेगी।श्री आलोक पांडे की नियुक्ति के बाद अखिल भारतीय हिन्दु परिषद के संगठन मंत्री गणेश तिवारी प्रदेश मंत्री उत्कर्ष गरेवाल प्रदेश सचिव सूरज वाधवानी जिलाध्यक्ष सत्यम मिश्रा तुषार वर्मा चंद्रभान मंगतानी अनिल मलघlनी ने हर्षोल्लास के साथ शुभकामनाएं एवं बधाई दी।