
निःशुल्क योग प्रशिक्षण कार्यक्रम
लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल,लायंस क्लब बिलासपुर लक्ष्य,पतंजलि योग समिति,रोटरी क्वीन एवं डिवाइन हुंमिनिटी के सयुंक्त तत्वाधान मे जिला पदाधिकारी योग शिक्षक कार्यकर्ताओ का 3 दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर दिनांक 28.07.25 एवं 30.07.2025 को रेल्वे मिक्स प्राइमरी स्कुल नार्थ ईस्ट इंडियन रेलवे स्विमिंग पूल के पास बुधवारी बाजार बिलासपुर में प्रातः 6 से 7.30 यह कार्यक्रम में रखा गया था।

कार्यक्रम में हरिद्वार से पधारे पतंजलि के स्वामी नरेंद्र देव जी द्वारा योग के ऊपर व्याख्यान दिया गया। स्वामी नरेंद्र देव जी का आगमन योग एवं आयुर्वेद जीवन शैली को अपनाने एवं उसका प्रचार एवं प्रसार मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ में हरिद्वार से घर घर तक पहुंचाने हेतु हुआ है। इस हेतु वे निरंतर दौरे पर निकले हुए हैं। उन्होंने योग की अनिवार्यता पर बल दिया। “करे योग रहे निरोग ” का उद्घोष किया। योग को जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बनाने की बाते दोहराई। स्वामी जी द्वारा लोगो को सुबह प्राणायाम एवं योगिग का अभ्यास करवाया गया।

बिलासपुर कैपिटल के अध्यक्ष ऍम जे ऍफ़ लायन डॉ लव श्रीवास्तव एवं संरक्षक एम् जे ऍफ़ लायन डॉ कुश श्रीवास्तव द्वारा आचार्य नरेंद्र देव जी का अभिनंदन किया गया एवं उन्हें सम्मानित किया गया। ज्यादा से ज्यादा तादाद में लायंस क्लब के सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया। अन्य सम्मानित लोगो में डॉ कुश श्रीवास्तव प्रभारी पतंजलि योग समिति, लायन संतोष निषाद, लायन अशोक आदिले एवं भारी तादाद में पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।