
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश एवं उप संचालक खनिज के मार्गदर्शन में जिला खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को खनिज अमले ने चकरभाठा, सिरगिट्टी, मस्तूरी, जयरामनगर और पिरैया क्षेत्र में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया।

निरीक्षण के दौरान सिरगिट्टी क्षेत्र में बिना वैध अभिवहन पास के रेत लोड दो हाईवा वाहन, गिट्टी-डस्ट लोड एक हाईवा वाहन तथा ईंट लोड एक ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया गया। वहीं मस्तूरी क्षेत्र से रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक हाईवा वाहन और पिरैया क्षेत्र से मिट्टी-ईंट लोड एक माजदा वाहन को भी जप्त किया गया।

जप्त किए गए सभी वाहनों को पुलिस थाना सिरगिट्टी एवं जांच चौकी लावर की अभिरक्षा में रखा गया है। खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कठोर कार्यवाही की जाएगी और दोषियों पर नियमों के तहत दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
जिला प्रशासन ने खनिज संसाधनों के संरक्षण के लिए जनसहभागिता का आह्वान करते हुए अपील की है कि कोई भी व्यक्ति खनिजों के अवैध उत्खनन या परिवहन की जानकारी मिलने पर संबंधित विभाग या पुलिस को तुरंत सूचित करे।
खनिज विभाग द्वारा ऐसे अभियान निरंतर चलाए जा रहे हैं ताकि जिले में खनिज संसाधनों का संरक्षण हो और राजस्व हानि रोकी जा सके। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बिना वैध अनुमति के खनिजों का परिवहन करने वालों के विरुद्ध वाहन जप्ती, जुर्माना और अन्य कानूनी कार्यवाही की जाएगी।