
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur news / स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल बेलगहना में लंबे समय से शिक्षकों की भारी कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। ग्रामवासियों और पालकों ने इस स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है और शीघ्र शिक्षक नियुक्ति की मांग की है।
ग्राम बेलगहना में स्वामी आत्मानंद मीडिल स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल एक साथ संचालित हैं। मीडिल स्कूल में फिलहाल केवल एक शिक्षिका पदस्थ हैं, जबकि कम से कम तीन शिक्षकों की आवश्यकता है। दर्ज संख्या के अनुसार कक्षा 6वीं में 43, 7वीं में 73 और 8वीं में 103 विद्यार्थी पंजीकृत थे, कुल मिलाकर 219 छात्र-छात्राएं। एक शिक्षिका के भरोसे इतने बड़े विद्यालय का संचालन कठिन हो रहा है।

हायर सेकेण्डरी स्तर पर भी स्थिति गंभीर है। यहाँ कला, वाणिज्य, विज्ञान-गणित एवं कृषि संकाय संचालित हैं। कक्षा 9वीं में 110, 10वीं में 78, 11वीं में 62 तथा 12वीं में 58 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसके बावजूद विद्यालय में अंग्रेजी और गणित विषय के शिक्षक के पद रिक्त हैं, जिससे इन विषयों का अध्ययन-अध्यापन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है।
माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक का पद भी रिक्त है। केवल एक पदस्थ शिक्षिका को पूरे प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों की जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है। नतीजतन पढ़ाई की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
स्थिति इतनी खराब हो गई है कि शिक्षक न होने के कारण कक्षा 8वीं के कई पालकों ने अपने बच्चों को अन्य स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया। दर्ज संख्या 103 से घटकर मात्र 78 रह गई है। यह न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में गिरावट का संकेत है, बल्कि विद्यालय के भविष्य पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
ग्रामवासियों ने मांग की है कि स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल बेलगहना में शीघ्र शिक्षक नियुक्ति की जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई में बाधा न आए। यह मांग माननीय शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार, माननीय सांसद तोखन साहू, और माननीय उपमुख्यमंत्री अरुण साव को भी भेजी गई है।