
bilaspur crime घटना के चंद घंटों में हत्या का आरोपी बेलगहना पुलिस की गिरप्त मे
बिलासपुर /बेलगहना प्रार्थी गंगा बाई गंधर्व ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराई कि छेदीलाल यादव को बृहस्पति बाई के घर मे किसी ने हत्या कर दि है,रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया पुलिस ने टीम गठित कर फारेंसिक टीम की उपस्थिति में घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया विवेचना के संदेही यशराज भानु उर्फ़ छोटू को हिरासत मे लेकर बारीकी एवं

कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक के पास आरोपी गया था जिसे शराब के नशे में मृतक ने माँ बहन की गाली दिया जिससे वो ग़ुस्से में आकर मृतक के घर में रखे टंगिया से गले में वार कर उसकी हत्या कर दिया।तथा घटना में प्रयुक्त एक टांगिया को आरोपी यशराज भानु उर्फ़ छोटा के निशांदेही पर गवाहों के समक्ष जप्तकर कब्जे पुलिस लिया गया,आरोपी यशराज भानु उर्फ़ छोटा के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने पर आरोपी यशराज भानु को आज दिनांक 05.08.25 को विधिवत गिरप्तार किया गया, उक्त कार्यवाही में फॉरेन्सिक टीम, उप निरीक्षक राज सिंह,ASI भारतलाल राठौर, मोतीलाल सूर्यवंशी, HC 520 नरेंद्र पात्रे, ईश्वर नेताम, अंकित जायसवाल, संदीप शर्मा का विशेष योगदान रहा ।