
bilaspur crime चेकिंग पाईंट में गुण्डा बदमाश की गाडी के डिक्की में मिला चाकू
बिलासपुर /आगामी त्यौहार के मद्देनजर अपराधों पर नियंत्रण व अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आपरेशन प्रहार के तहत दिनांक 27.08.25 को पिकेट चेकिंग पाईंट सिटी कोतवाली क्षेत्र में लगाया गया था दौरान चेकिंग थाना क्षेत्र के गुण्डा बदमाश आरोपी देवेन्द्र इंगले स्कूटी क्रमांक –

CG10BT9265 में घुम रहा था जिसे रोककर चेंकिंग किया गया, जिसके डिक्की में खुखरी नुमा चाकू मिला एवं शराब के नशे में गाडी चलाना पाया गया जिससे आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं 185 एम. व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है एवं आपरेशन प्रहार के तहत आगे भी गुंडे बदमाशों व क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।