
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur news / शराब पीकर पुलिस से उलझे जमीन दलाल व साथी, रातभर हवालात में गुज़ारी
नशे में वाहन चलाकर पुलिस चेकिंग के दौरान हुज्जतबाजी करना एक छुटभैय्या नेता और उसके साथी को महंगा पड़ गया। तारबाहर थाना क्षेत्र की पुलिस ने पूर्व सरपंच एवं जमीन दलाल अनिल राठौर तथा उसके साथी प्रतीक तिवारी को पकड़कर रातभर हवालात में रखा और बाद में कोर्ट में पेश किया।
शनिवार देर रात पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में शहर में नाइट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित नारायण प्लाजा के पास चेकिंग प्वाइंट लगाया गया। पुलिस टीम ने लिंगियाडीह निवासी पूर्व सरपंच अनिल राठौर को शराब के नशे में कार चलाते हुए रोक लिया। breath analyzer में शराब सेवन की पुष्टि होने पर जब कार्रवाई की जाने लगी तो अनिल राठौर भड़क गया। उसने राजनीतिक रसूख का हवाला देते हुए पुलिसकर्मियों से बहस की और अपनी पहुंच का धौंस जमाने लगा।
इसी बीच उसका साथी प्रतीक तिवारी भी विवाद करने लगा और पुलिस से उलझ गया। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाकर दोनों को हिरासत में लिया और तारबाहर थाने ले जाकर लॉकअप में डाल दिया।
पूरी रात हवालात में रखने के बाद रविवार शाम दोनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए दोनों को सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। पुलिस का कहना है कि नशे में वाहन चलाना और सार्वजनिक स्थान पर हुज्जतबाजी गंभीर अपराध है। अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।