
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / सरकंडा के राजकिशोर नगर स्थित स्टेट बैंक के पास सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय बिल्डर चित्र सेन उर्फ चित्तू सेन के बेटे प्रिंशु सरकार (21-22 वर्ष) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना करीब 11 बजे की बताई जा रही है। जैसे ही गोली चलने की आवाज आई, घर में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही परिजन और परिचित भी दरवाजे पर इकट्ठा हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पांडे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घर का मुआयना कर सबूत जुटाए और परिजनों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि प्रिंशु सरकार पिछले दो वर्षों से मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इस सिलसिले में वह भोपाल जाकर कोचिंग करने वाला था और आज ही उसका भोपाल जाने का कार्यक्रम तय था। लेकिन रवाना होने से करीब एक घंटा पहले ही उसने घर में रखी बंदूक से अपनी कनपटी पर गोली चला दी।


पुलिस के अनुसार, आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। परिजनों से बयान लिए जा रहे हैं और प्रिंशु के निजी जीवन से जुड़े पहलुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है और लोग हैरान हैं कि आखिर प्रिंशु ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।