
[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर। ज्वाली नाला क्षेत्र में एक बार फिर अवैध निर्माण और कब्जे को लेकर बवाल मच गया है। नाले के किनारे वैकल्पिक रोड से लगी बेशकीमती जमीन पर दो पक्षों के बीच स्वामित्व को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि झगड़ा और शिकायत की नौबत आ गई। मामला बढ़ते देख निगम प्रशासन हरकत में आया। जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप और एमआईसी सदस्य बन्धु मौर्य मौके पर पहुंचे और मौके पर ही कार्रवाई करते हुए एक्सीवेटर से अवैध बाउंड्रीवाल ढहवा दिया।
जानकारी के अनुसार, उक्त जमीन पर पहले कांछी परिवार का कब्जा बताया जा रहा है, लेकिन हाल ही में वनक परिवार ने रोड तक बाउंड्रीवाल खड़ा कर कब्जा करने की कोशिश की। इसी को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ। स्थानीय लोगों की शिकायत पर निगम और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि इस इलाके में कुछ भूमाफिया राजस्व अफसरों से मिलीभगत कर करोड़ों की जमीन को सस्ते सौदे में हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।
जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने बताया कि “सड़क तक अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवाल बनाए जाने की शिकायत मिली थी। मौके पर जांच कर तत्काल बाउंड्रीवाल हटवाया गया है।” वहीं एमआईसी सदस्य बन्धु मौर्य ने कहा कि “नगर निगम अवैध कब्जे और निर्माण पर सख्त कार्रवाई जारी रखेगा। सार्वजनिक या राजस्व भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
**mind vault**
mind vault is a premium cognitive support formula created for adults 45+. It’s thoughtfully designed to help maintain clear thinking