बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सार्वजनिक शांति भंग करने वालों पर नकेल
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए कटिबद्ध बिलासपुर पुलिस ने एक त्वरित और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया है। सरकण्डा थाना क्षेत्र में खुलेआम मारपीट कर अशांति फैलाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई तब अमल में लाई गई जब पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो और मौके पर हो रही हुज्जतबाजी का संज्ञान लिया।
वायरल वीडियो बना कार्रवाई का आधार
पुलिस को दिनांक 07 दिसंबर, 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने की सूचना मिली। इस वीडियो में कुछ युवक बीच चौराहे पर आपस में झगड़ा करते हुए साफ दिखाई दे रहे थे, जिससे आम जनता में भय और अशांति का माहौल बन रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर, श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के स्पष्ट निर्देश हैं कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल और सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री राजेन्द्र जायसवाल और सी.एस.पी. सिविल लाईन, श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में, थाना सरकण्डा प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में एक विशेष टीम त्वरित कार्रवाई के लिए रवाना की गई।

पुलिस के सामने ही उपद्रव
पुलिस टीम जैसे ही नूतन चौक, सरकण्डा के पास मौके पर पहुँची, उन्होंने देखा कि तीन युवक अभी भी आपस में लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। पूछने पर उन्होंने अपनी पहचान विकास साहू (उम्र 32 वर्ष), अजय कुमार साहू (उम्र 32 वर्ष) – दोनों नूतन चौक, सरकण्डा निवासी – और शमसाद खान (उम्र 32 वर्ष), स्टेट बैंक के सामने, सरकण्डा निवासी, के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने तीनों युवकों को शांत करने और समझाने की कोशिश की। चौंकाने वाली बात यह थी कि पुलिस की उपस्थिति में भी वे शांत नहीं हुए, बल्कि और ज्यादा उत्तेजित हो गए। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस टीम के सामने ही आसपास के लोगों को डराने-धमकाने और उपद्रव मचाने का प्रयास जारी रखा। उनका यह आचरण स्पष्ट रूप से सार्वजनिक शांति व्यवस्था को भंग करने, भय का माहौल बनाने और शासकीय कार्य में बाधा डालने की कोशिश थी।
⚖️ प्रतिबंधात्मक धाराओं में गिरफ्तारी
क्षेत्र की शांति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सरकण्डा पुलिस ने तत्काल प्रभाव से तीनों उपद्रवी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने यह स्पष्ट किया है कि बिलासपुर पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार के किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगी। उनका कहना है, “कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। क्षेत्र में अमन-चैन भंग करने वाले या शांति भंग करने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध इसी प्रकार त्वरित और कठोर वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।”
बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अपराध और गुंडागर्दी के प्रति उनकी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति है। यह कार्रवाई क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करेगी तथा असामाजिक तत्वों को एक कड़ा संदेश देगी।



Hey, x555game looks like fun! I hope it’s filled with awesome games! Checking this place out for cool game updates. Explore the games on x555game