
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर /नाम निर्देशन पत्र जमा करने के चौथे दिन आज नगर निगम चुनाव के लिए 16 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। नगर निगम बिलासपुर के
वार्ड क्रमांक 15 से विनोद यादव बीजेपी से
वार्ड क्रमांक 17 से भास्कर यादव इंडियन नेशनल कांगेस,
वार्ड क्रमांक 11 से निधी खोब्रागडे कांग्रेस,
वार्ड क्रमांक 64 से नीरज सोनी कांगेस,
वार्ड क्रमांक 67 से दिनेश सूर्यवंशी कांग्रेस,
वार्ड क्रमांक 31 से शहजादी बेगम कांग्रेस,
वार्ड क्रमांक 33 से रंगा नादम बीजेपी,
वार्ड क्रमांक 34 से एकता साहू बीजेपी,
वार्ड क्रमांक 35 से गजेन्द्र श्रीवास्तव कांग्रेस,
वार्ड क्रमांक 37 से श्रीमती लक्ष्मी रजक बीजेपी, वार्ड क्रमांक 4 से श्री दिनेश कुमार सतनामी कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 44 से शबाना कांग्रेस,
वार्ड क्रमांक 21 से सुशीला खजुरिया निर्दलीय,
वार्ड क्रमांक 23 से गीता जायसवाल कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 28 से प्रशांत पाण्डेय कांग्रेस,
वार्ड क्रमांक 30 से श्रवण श्रीवास्तव कांग्रेस ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये।
वहीं महापौर के लिए एक भी नामांकन पत्र जमा नहीं किया गया है। नाम निर्देशन पत्र 28 जनवरी तक जमा किए जा सकेंगे। वहीं पार्षद पद के चुनाव लड़ने के इच्छुक 79 लोगों ने आज निक्षेप राशि जमाकर निर्देशन पत्र इश्यू कराए हैं। वहीं महापौर के लिए चुनाव लड़ने इच्छुक 01 प्रत्याशी श्री कमलेश पटेल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में निक्षेप राशि जमाकर नाम निर्देशन पत्र इश्यू कराए हैं।



