
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बोदरी / नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बोदरी में आप प्रत्याशी नीलम विजय वर्मा के समर्थन में विशाल जन आशीर्वाद रैली निकाली गई। यह रैली नगर के वार्ड क्रमांक 09 स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रारंभ हुई।

रविवार सुबह 11 बजे शुरू हुई इस रैली का नेतृत्व स्वयं आप प्रत्याशी नीलम विजय वर्मा ने किया। नगर के मुख्य मार्गो में पहुंचकर उन्होंने मतदाताओं से समर्थन मांगा। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा एवं महिला वर्ग के लोग शामिल हुए। रैली में आप समर्थकों ने नीलम विजय वर्मा के कट-आउट लेकर अपना समर्थन जताया।
बोदरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नीलम विजय वर्मा पूर्व में पार्षद रह चुके हैं। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है, जिससे नगर में उनकी लोकप्रियता देखी जा सकती है। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, “मुझे जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, क्योंकि मैंने पूर्व में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। मतदाता मुझे सेवा का अवसर देंगे, इसका पूरा विश्वास है।”


रैली में आप नेता प्रदेश महामंत्री जसबीर सिंह चावला भी शामिल हुए। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा झूठे वादों से जनता को गुमराह कर रही है और विकास के नाम पर धोखा दे रही है।”
गौरतलब है कि,छत्तीसगढ़ में नगर निगम चुनाव में बोदरी नगर पालिका परिषद इस बार बेहद रोचक मुकाबले का गवाह बन रहा है। जहां कांग्रेस और बीजेपी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जुटी हैं, वहीं आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नीलम विजय वर्मा जनता के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं।


आपको बता दें कि नगर में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर जनता लंबे समय से असंतुष्ट रही है। ऐसे में कर्मठ, मिलनसार और संघर्षशील छवि के विजय वर्मा लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं।
नगर में जलभराव, टूटी सड़कों, सफाई व्यवस्था की बदहाली जैसी समस्याओं को देखते हुए लोग ऐसे प्रत्याशी की तलाश में हैं, जो जमीनी स्तर पर उनकी समस्याओं को समझे और हल करे…जनता के उत्साह को देखते हुए चुनावी समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। नगर वासियों का कहना है


कि विजय वर्मा ईमानदार और जुझारू नेता हैं, जो बिना किसी राजनीतिक दबाव के नगर के विकास के लिए निष्ठा से काम करेंगे। यही वजह है कि लोगों का रुझान तेजी से उनकी ओर बढ़ रहा है।चुनावी प्रचार के दौरान नगर वासियों से झाडू छाप पर वोट देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।