
BHARTENDU KAUSHIK (REPORTER)
बिलासपुर/ आज शिवेंद्र कौशिक ज़िला पंचायत सदस्य एवम् अनिल कौशिक अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा तखतपुर एवम् सरपंच ग्राम पंचायत दैजा के द्वारा दैजा सब स्टेशन में हो रहे अघोषित बिजली कटौती को लेकर
तिफ़रा बिजली ऑफिस में C E से अपनी बात रखा गया उनके द्वारा 2 से 3 दिन के अंदर लोड को अन्य सब स्टेसन में बाट कर दैजा सब स्टेशन को सामान्य लोड करने एवं कटौती से राहत दिलाने का आश्वासन दिया गया है साथ ही दैजा को अलग फीडर बनाने की भी बात रखा गया है
