
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम चकरभाठा विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ में समर कैंप के सातवां दिन आज विद्यालय में बच्चों के द्वारा पेंटिंग की बारीकियां को बताते हुए उन्हें पेंटिंग करने के लिए प्रेरित किया गया एवं अगली कक्षा में आज हमारे विद्यालय के श्री मनोज कुमार यादव व्याख्याता भौतिक शास्त्र जोकि आईसर पुणे से पांच दिवस पांच दिवसी ट्रेनिंग लेकर आए एवं आज बच्चों के बीच साइंस की एक्टिविटी एवं अपने अनुभव को साझा किया गया उनके द्वारा आज प्रकाश का परावर्तन, प्रकाश का गमन, टी पजल फेफड़ों की ताकत, हवा के करतब, घर्षण,विज्ञान की पहेलियां ,विद्युत चुंबक की अवधारणा , बुलेट ट्रेन की अवधारणा को हवा में चुंबक की सहायता से पेन को लटकाना के बारे में बताया

जिससे बच्चों ने बहुत ही ध्यान से समझा और सीखा आज कार्यक्रम अतिथि श्री देवीलाल चंद्राकर बीआरसी बिल्हा भी उपस्थित थे और उन्होंने शाला के बच्चों के साथ समर कैंप कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा किया एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया कि सिर्फ पढ़ाई के साथ-साथ स्किल सीखने पर जोर दिया और उन्होंने समर कैंप में और क्या-क्या सीखना चाहते हो बच्चों से उनके विचार जाना इस विद्यालय के कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीआरकेअनंत ,मनोज कुमार यादव ,वेद प्रकाश साहू एच पी ओगर नीलकंठ वर्मा सर ,पारस साहू, सोनम तिवारी, मंजुला पांडे आशुतोष पांडे , नीलम आर्य साहू पीयूष, सूरज,
कर्मण्य कोचिंग के आनंद साहू दीपक रजक एवं डॉक्टर रघुवीर कौशिक एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे